मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को लेकर फैलाई जा रही तमाम तरह की अफवाहों को लेकर विपक्षी दलों और उनके सोशल मीडिया हैंडल्स को जमकर लताड़ लगाई है। मुख्यमंत्री योगी ने यहां तक कहा है कि एक तरफ महाकुंभ पूरी दुनिया में सनातन धर्म, सनातन गर्व को नई पहचान दिला रहा है, वहीं कुछ ऐसे लोग केवल राजनीति वश इस महायोजना को बदनाम करने में जुटे हैं।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने महाकुंभ और प्रयागराज के बारे में भ्रामक खबरें फैलाने के आरोप में सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की है। पुलिस कार्रवाई के तहत कुंभ मेला पुलिस ने 26 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें पाकिस्तान से जुड़े वीडियो को कुंभ क्षेत्र का बताकर भय पैदा करने और आयोजन को बदनाम करने का प्रयास किया गया है।