तेलंगाना अग्निकांड: PM मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की सहायता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना में हैदराबाद में आग लगने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु होने पर दुख व्यक्त किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा है कि मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की।