काशी में महाशिवरात्रि की तैयारियां जोरों पर, VIP दर्शन पर 3 दिनों तक रोक

Update: 2025-02-25 06:49 GMT



 वाराणसी में महाकुंभ जैसा माहौल बना हुआ है, हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच वाराणसी पहुंच रहे हैं, इसी बीच 26 फरवरी को वाराणसी में धूमधाम के साथ महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। इस अवसर पर भव्य शिव बारात निकाली जाएगी, इसको लेकर पूर्व महंत के आवास पर बाबा विश्वनाथ के तेल हल्दी की रश्म अदायगी की गई। महंत के पुत्र ने दावा किया यह रश्म 350 वर्षों से भी ज्यादा समय से आयोजित की जा रही है। बता दें कि प्रशासन द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि महाशिवरात्रि के दिन पंद्रह लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे।

व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विश्वनाथ धाम प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसके तहत 26 से 28 फरवरी तक यानी तीन दिनों तक वीआईपी दर्शन पर रोक रहेगी। यह निर्णय मंदिर प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए लिया है। तो वहीं काशी में महाशिवरात्रि की तैयारियां जोरों पर हैं गंगा तट से विश्वनाथ मंदिर तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए है गंगा तट पर पीएसी बल के साथ एनडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया, इसके साथ ही गोदौलिया से मैदागिन मार्ग पर वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है इसके अलावा घाटों पर भीड़ न हो इसके लिए गंगा आरती भी 26 फरवरी तक के लिए स्थगित की गई है।


Similar News