कोरोना की तीसरी लहर की आहट, WHO ने दी चेतावनी

Update: 2021-07-22 06:15 GMT

देश में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार गिरावट आ रही है. लेकिन इस बीच अचानक कोरोना से मौत के मामले में लगातार उछाल देखने को मिल रही है. बता दें कि देश में कोरोना की दूसरी लहर में लाखों लोग संक्रमित हुए व हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार व एक्सपर्ट्स द्वारा लगातार चेतावनी दी जा रही है. संभावना जताई गई है कि कोरोना की तीसरी लहर अगर आती है तो बच्चों को यह ज्यादा नुकसान पहुंचाएगी. वहीं कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट और कप्पा वेरिएंट के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. राजस्थान में कप्पा वेरिएंट के 11 मामले सामने आए हैं.

भारत में संक्रामक रोगों की निगरानी करने वाले संस्थान एनसीडीसी का कहना है कि देश में मौजूदा समय में 80 फीसदी से ज्यादा संक्रमण डेल्टा वेरिएंट का है जो अब तक का सर्वाधिक संक्रामक वेरिएंट है. डेल्टा प्लस भी फैला है लेकिन इसके अभी ज्यादा संक्रामक होने की पुष्टि नहीं हुई है. डेल्टा की मौजूदगी भी तीसरी लहर का कारण बन सकती है क्योंकि सेरो सर्वे के अनुसार एक तिहाई आबादी को तत्काल संक्रमण का खतरा है.

Tags:    

Similar News