2 दिवसीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, समुद्री सुरक्षा और द्विपक्षीय सहयोग पर करेंगे चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह मॉरीशस की दो दिन के दौरे पर पोर्ट लुइस पहुंचे। विदेश रवाना होने से पहले अपने वक्तव्य में प्रधानमंत्री ने कहा कि मॉरीशस एक करीबी समुद्री पड़ोसी, हिंद महासागर में एक प्रमुख साझेदार और अफ्रीकी महाद्वीप का प्रवेश द्वार है। श्री मोदी ने कहा कि दोनों देश इतिहास, भूगोल और संस्कृति से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के मूल्यों में साझा विश्वास और विविधता दोनों देशों के बीच की ताकत हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वे मॉरीशस के नेताओं के साथ भागीदारी को बढ़ाने और लोगों की प्रगति तथा समृद्धि के साथ-साथ हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा और विकास के लिए स्थायी मित्रता को मजबूत करने के अवसरों का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह यात्रा अतीत की नींव पर बनेगी तथा भारत और मॉरीशस के बीच संबंधों में एक नया और उज्ज्वल अध्याय की शुरूआत करेंगे।
श्री मोदी आज सर शिवसागर रामगुलाम और सर अनिरुद्ध जगन्नाथ को श्रद्धांजलि देने के लिए सर शिवसागर रामगुलाम बॉटनिकल गार्डन जाएंगे। वह इस परिसर में एक पौधा भी लगाएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री राष्ट्रपति धरम गोकुल से मुलाकात करेंगे। श्री मोदी आज शाम एक सामुदायिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में मॉरीशस में रहने वाले भारतीय मूल के लोग मौजूद रहेंगे।
बाद में श्री मोदी अपने मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी कल मुख्य अतिथि के रूप में मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होंगे। भारतीय नौसेना के एक जहाज के साथ भारतीय रक्षा बलों की एक टुकड़ी समारोह में हिस्सा लेगी। इस यात्रा के दौरान समुद्री सुरक्षा, क्षमता निर्माण और व्यापार के क्षेत्रों में कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।