5 जून को राम दरबार की स्थापना के साथ राममंदिर का निर्माण होगा पूर्ण

Update: 2025-04-29 13:52 GMT



 अयोध्या में श्री रामलला मंदिर के मुख्य शिखर पर आज 42 फुट ऊंचा ध्वज दंड स्थापित किया गया। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर परकोटे में बने 6 मंदिरों में मूर्तियों की स्थापना का काम कल से शुरू होगा।

अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि मंदिर निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है। 23 मई को भगवान राम, माता सीता समेत अन्य मूर्तियां अयोध्या पहुंच जाएंगी।

5 जून को पूरे विधि विधान के साथ प्रथम तल पर राम दरबार की स्थापना होगी और उसके साथ ही मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण हो जायेगा। उन्होंने बताया- भगवान राम सीता जी, उनके भ्राता हनुमान जी इनकी स्थापना तेईस मई को होगी हर कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है तेईस मई एक शुभ दिन है जीस दिन की वह मूर्तियां अयोध्या में पधारेंगी और अपने गर्भगृह में उन्हें पर छाया जाएगा और पांच जून को राम दरबार हमारी आस्था और धार्मिक जो कार्यक्रम होंगे, उसके अनुसार वहाँ पर भगवान विराजित हो जाएंगे।

Similar News