72 दिन बाद 24 घंटे में मिले 70 हजार नए संक्रमित, एक्टिव केस हुए 10 लाख से कम
भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 70 हजार 421 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 31 मार्च के बाद से यह अब तक के सबसे कम नए मामले हैं। हालांकि, इस दौरान मौतों का आंकड़ा अभी भी 4 हजार के करीब रहा। पिछले एक दिन में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 3 हजार 921 तक पहुंच गई है। राहत की बात यह है कि इस अवधि में 1 लाख 19 हजार 501 मरीजों ने कोरोना को हराया भी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के आधार पर देशभर में अभी भी 9,73,158 एक्टिव केस मौजूद हैं। देश में कोरोना वायरस से मरने वालों का कुल आंकड़ा 3,74,305 तक पहुंच गया है।
देशभर में अब तक कोरोना वायरस से 2,95,10,410 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 2,81,62,947 लोग अब तक कोरोना से रिकवर हुए हैं। वहीं अब तक 25,48,49,301 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। पिछले एक सप्ताह में संक्रमण के नए मामले में 30% की कमी दर्ज की गई है। वहीं 1 लाख 19 हजार 501 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यानी कि बीते दिन 53,001 एक्टिव केस कम हो गए। इससे पहले 30 मार्च 2021 को 53,480 केस दर्ज किए गए थे।
अराधना मौर्या