BIG BREAKING: 14 अगस्त को मनाया जाएगा विभाजन विभिषिका दिवस, पीएम मोदी ने किया ऐलान
इस साल भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और इससे ठीक एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़ा एलान किया है. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि अब से 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर मनाया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा है कि 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर मनाने का फैसला लिया गया है.
#PartitionHorrorsRemembranceDay की इस पहल पर पीएम मोदी को इंटनरेट मीडिया पर जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। बड़ी संख्या में यूजर्स पीएम की हां में हां मिलाते हुए लिख रहे हैं, 'एकदम सही मोदी जी, देश का बंटवारा हुआ हो, लाखों लोग मारे गए हों, इस दिन सिर्फ आजादी कैसे मनें जहां लोगो का खून बहा हो। एक यूजर ने लिखा, देश इस बंटावरे को नहीं भुला सकता। हमें इस दंश को याद रखना होगा। जय हिन्द।