BREAKING NEWS: बच्चों को जल्द ही मिल सकती है एक और वैक्सीन, ट्रायल की मांगी अनुमति

Update: 2021-08-20 06:57 GMT

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और तीसरी लहर की आशंका के बीच एक अच्छी खबर है और जल्द ही देश में बच्चों के लिए वैक्सीन आ सकती है. अमेरिकी फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत में 12-17 आयुवर्ग पर कोविड वैक्सीन ट्रायल की अनुमति मांगी है. अमेरिकी फार्मा कंपनी ने कहा कि बच्चों के लिए वैक्सीन की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 17 अगस्त 1 को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन को आवेदन भेजकर 12-17 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए वैक्सीन के ट्रायल की अनुमति मांगी है.

वहीं इस बीच स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में जाइडस कैडिला और भारत बायोटेक को बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन के ट्रायल की अनुमति दी जा चुकी  है. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य देश के हर नागरिक को टीकाकरण करने से है. मांडविया ने कहा कि पहले से बच्चों की वैक्सीन को लेकर किए जारी ट्रायल के नतीजे अगले महीने तक आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए भी टीका जल्द उपलब्ध हो सकता है. इससे पहले भारत बायोटेक और जायडस कैडिला की वैक्सीन के ट्रायल को लेकर किए गए नतीजे सकारात्मक मिले हैं.  

Similar News