Covaxin और Covishield वैक्सीन को मिक्स करने पर क्या नतीजे होंगे, स्टडी में आया सामने

Update: 2021-08-11 05:25 GMT

देश के कोरोना टीकाकरण में इस्तेमाल होने वाली कोविशील्ड और कोवैक्सीन की मिक्सिंग के क्लिनिकल ट्रायल और स्टडी को DCGI ने मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि इस पर स्टडी और क्लिनिकल ट्रायल वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज में होंगे। इससे पहले दो अलग-अलग वैक्सीन के मिश्रण को लेकर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने एक स्टडी की थी। ICMR ने कहा था कि दो कोविड वैक्सीन के मिलाने से बेहतर सुरक्षा परिणाम मिले हैं।

बता दें कि आईसीएमआर की ओर से जो स्टडी की गई थी वह गलती का नतीजा थी। 18 मई को उत्तर प्रदेश के गांव में दूसरी डोज के तौर पर कोवैक्सीन दे दी गई थी। छह हफ्ते के बाद इन लोगों को कोविशील्ड दी गई। जिसके बाद जिन लोगों को वैक्सीन दी गई थी उनमे से 18 लोगों पर नजर रखी गई। शोध में यह बात सामने आई कि दोनों वैक्सीन को मिलाने से लोगों को किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं हुआ, जबकि लोगों को इम्युनिटी भी बेहतर हुई। 

Similar News