LOC पर फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन, सेना ने की जवाबी फायरिंग
– नियंत्रण रेखा (LoC) पर लगातार दसवीं रात भी संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रहा। 3 मई की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, यह गोलीबारी कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और जम्मू-कश्मीर के अखनूर इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार से की गई। भारतीय सेना ने इस पर तुरंत और उचित जवाब दिया।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सूत्रों के अनुसार, राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा गया है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी शुरू कर दी है। इस हमले में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 26 निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या की थी।