भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान घबराया हुआ है। अपनी खीज मिटाने के लिए एलओसी पर वो लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है। पिछली रात भी उसने बिना उकसावे के फायरिंग की। पड़ोसी देश की सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार छोटे हथियारों से गोलीबारी की।
पाकिस्तान के इस दुस्साहस का भारतीय सेना भी तुरंत और मुंह तोड़ जवाब दे रही है।
बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार संघर्ष विराम उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान की फौज बिना उकसावे के जम्मू-कश्मीर के क्षेत्र में गोलीबारी कर रही है।
वही दूसरी तरफ चिनाब नदी पर बने भारत के आखिरी बांध सलाल बांध के गेट फिर से बंद कर दिए गए हैं। ये फैसला पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर भारत की ओर से पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित करने के तहत लिया गया।