राजस्‍थान के विधायकों को पीएम मोदी की सलाह, गुटबाजी व भ्रष्टाचार से रहें दूर

Update: 2024-01-06 10:37 GMT

जयपुर की तीन दिवसीय यात्रा पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के विधायकों और मंत्रियों को गुटबाजी और भ्रष्टाचार से दूर रहने की सलाह दी है। उन्होंने रात जयपुर स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में विधायकों, मंत्रियों और भाजपा पदाधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने नवंबर 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर विधायकों से सवाल किया। इस पर कुछ विधायकों ने भ्रष्टाचार को इसका कारण बताया।

इसके जवाब में मोदी ने विधायकों से कहा कि “आपको गुटबाजी और भ्रष्टाचार से दूर रहना है. पार्टी आपकी सभी गतिविधियों पर नजर रख रही है।” उन्होंने विधायकों से आगे कहा कि वे सिर्फ पांच साल के कार्यकाल को ध्यान में रखकर काम न करें।

“पांच साल बाद दोबारा सरकार बने, इस बात को ध्यान में रखकर हमें आगे काम करना है।” प्रधानमंत्री ने उन्हें सलाह दी कि वे उन बूथों का दौरा करें जहां वे चुनाव हार गए थे और फिर उस बूथ पर जाएं जहां से वे जीते थे और फिर इस पर मंथन करें कि किस वजह से उन्हें जीत मिली।

“आपको सरकार के नशे में नहीं रहना चाहिए। ज़मीन पर काम करना होगा और अधिक काम करना होगा ताकि सरकार दोबारा आए।” इसके साथ ही मोदी ने विधायकों को अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से दूर रहने की भी सलाह दी। “सभी अधिकारी काम करते हैं, आपको बस यह जानना होगा कि काम कैसे किया जाए।”

Similar News