हर बार की तरह इस बार भी वित्त मंत्री ने आम बजट पेश करने के लिए पहनी खास कलर की साड़ी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार 23 जुलाई को लोकसभा में मोदी 3.0 सरकार का बजट पेश किया। बजट भाषण के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लुक और उनके परिधान को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। दरअसल हर बार की तरह वित्त मंत्री ने अपने सातवें बजट के लिए बेहद ही खास लुक चुना है।
इस बार उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पहनी है। साड़ी का बॉर्डर मैजेंटा और गोल्डन कलर से बना हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने ब्लाउज भी मैजेंटा कलर की पहनी है। वहीं उनकी सादगी ने एक बार फिर से सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है। इस पर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब बजट के दिन वित्त मंत्री सीतारमण अलग लुक में नजर आई हैं। इससे पहले जब 2019 में उन्होंने अपना पहला बजट पेश किया था। तब से लेकर अब तक वित्त मंत्री के अलग-अलग लुक्स की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। साल 2024 के अंतरिम बजट के दौरान उन्होंने नीले रंग की हैंडलूम साड़ी पहनी थी। दरअसल नीले कलर को शांति और शक्ति का प्रतीक माना जाता है।
बता दें कि मोदी 3.0 सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट है। इसके साथ वित्त मंत्री सीतारमण ने इस बार बजट पेश करने के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल, वह लगातार 7वीं बार केंद्रीय बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री भी बन गई हैं। इससे पहले मोरारजी देसाई ने छह बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
इसके साथ ही यह भी इतिहास के पन्नों में दर्ज है कि वित्त मंत्री के तौर पर सबसे लंबा बजट भाषण संसद में निर्मला सीतारमण के नाम है। उन्होंने साल 2020 में 2 घंटे 42 मिनट का बजट भाषण दिया था। वह अस्वस्थ होने के कारण अपना पूरा बजट भाषण नहीं पढ़ पाई थीं और बाद में ओम बिरला ने उनके बजट भाषण को पूरा किया था।
वैसे यह भी बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम बजट पेश करने को लेकर एक दुर्लभ उपलब्धि है। उन्होंने अब तक सबसे ज्यादा बार बजट पेश किया है। जिसमें से 5 वार्षिक बजट और एक अंतरिम बजट पेश करने के साथ ही कुल 10 बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड उनके नाम है।