प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक टोंग से की मुलाकात

Update: 2024-09-05 12:47 GMT



धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री गोह चोक टोंग से मुलाकात की। गोह चोक टोंग ने सिंगापुर की प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी 1990 से 2004 तक निभाई। सिंगापुर, जो 1965 में मलेशिया से अलग होकर स्वतंत्र राष्ट्र बना, तब से लेकर अब तक कुल चार प्रधानमंत्री रह चुके हैं। पहले प्रधानमंत्री ली क्वान यू थे, जिन्होंने सिंगापुर के आधुनिक विकास की नींव रखी और 1990 तक सेवा की। इसके बाद गोह चोक टोंग ने उनका स्थान लिया और प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली।

Similar News