राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज से राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और झारखंड के दौरे पर रहेंगी

Update: 2024-09-18 04:15 GMT




राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज से 3 राज्‍यों- राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और झारखंड के दौरे पर रहेंगी। वे जयपुर में मालवीय राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान- एम.एन.आई.टी. के दीक्षांत समारोह में मुख्‍य अतिथि के रूप में शामिल होंगी और दीक्षांत भाषण देंगी। राष्‍ट्रपति विद्यार्थियों के लिए नये अरावली छात्रावास का उद्घाटन भी करेंगी। राजस्‍थान के राज्‍यपाल हरिबाबू किसन राव बागडे और मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। दीक्षांत समारोह में 1300 से अधिक उपाधियां दी जाएंगी। इनमें से 402 डिग्रियां छात्राओं को मिलेंगी।


राष्‍ट्रपति कल मध्‍य प्रदेश जाएंगी जहां वे उज्‍जैन में सफाई मित्र सम्‍मेलन को संबोधित करेंगी और छह लेन के इंदौर- उज्‍जैन मार्ग की आधारशि‍ला रखेंगी। वे इंदौर में देवी अहिल्‍या विश्‍वविद्यालय के 14वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। राष्‍ट्रपति मुर्मु शुक्रवार को झारखंड में रांची स्थि‍त आई.सी.ए.आर. के राष्‍ट्रीय कृषि उच्‍चतर प्रसंस्‍करण संस्‍थान के शताब्‍दी समारोह को संबोधित करेंगी।

Similar News