प्रधानमंत्री मोदी आज नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय अभिधम्म दिवस समारोह में शामिल होंगे

Update: 2024-10-17 04:03 GMT


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में अंतर्राष्‍ट्रीय अभिधम्म दिवस और पाली को शास्त्रीय भाषा के रूप में मान्यता देने के उपलक्ष्‍य में आयोजित एक समारोह में शामिल होंगे। अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ इस कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से कर रहा है। प्रधानमंत्री अभिधम्म दिवस और पाली भाषा के महत्व और बौद्ध धर्म की समृद्ध विरासत को संरक्षित तथा प्रोत्‍साहित करने के सरकार के प्रयासों पर अपने विचार साझा करेंगे। समारोह को संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत विशेष रूप से संबोधित करेंगे। संसदीय और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।



पाली को हाल ही में चार अन्य भाषाओं के साथ शास्त्रीय भाषा के रूप में मान्यता मिलने के साथ ही इस वर्ष के अभिधम्म दिवस समारोह का महत्व बढ़ गया है। अभिधम्म पर भगवान बुद्ध की शिक्षाएं मूल रूप से पाली भाषा में उपलब्ध हैं। अभिधम्म दिवस भगवान बुद्ध के तैंतीस दिव्य प्राणियों के दिव्य क्षेत्र से संकासिया में अवतरण की याद दिलाता है। इसे वर्तमान में उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में संकिसा बसंतपुर के रूप में जाना जाता है। इस स्‍थान का महत्‍व ऐतिहासिक अशोक स्‍तम्‍भ के कारण और बढ़ जाता है।

Similar News