छठ पूजा को देखते हुए रेलवे विशेष रेलगाड़ियों का संचालन कर रहा है। आज दिल्ली-एनसीआर से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए लगभग 19 विशेष रेलगाड़ियां संचालित हो रही हैं। इनमें भागलपुर, अयोध्या, गया, बलिया, पटना, सहरसा, सीतामढी, दरभंगा, कटरा और मुंबई के लिए विशेष रेलगाड़ियां शामिल हैं।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि उत्तर रेलवे सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यकतानुसार रेलगाडियां चला रहा है। रेलवे 1 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक लगभग 7000 विशेष रेलगाड़ियों का संचालन कर रहा है। इन विशेष रेलगाड़ियों से प्रतिदिन लगभग 2 लाख अतिरिक्त यात्री यात्रा कर सकते हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 2,800 विशेष रेलगाड़ियां चलाई गई हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए आवश्यक सुरक्षा उपाय भी किए गए हैं।