महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दूसरे दिन आज महाराष्ट्र में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी आज अकोला और नांदेड़ में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की दोपहर 12 बजे अकोला में होने वाली रैली और सवा 2 बजे नांदेड़ में होने वाली रैली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के अलावा महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले भी मौजूद रहेंगे। अकोला की रैली में प्रधानमंत्री मोदी विदर्भ के अमरावती, बुलढाणा, यवतमाल और वाशिम जिलों के उम्मीदवारों के समर्थन के लिए लोगों से अपील करेंगे।
वहीं नांदेड़ में भी एक साथ कई उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। नांदेड़ जिले की नौ विधानसभाओं के साथ लोकसभा उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। पीएम 12 नवंबर को चंद्रपुर, चिमूर, सोलापुर और पुणे की रैली के जरिए पश्चिम महाराष्ट्र की सीटों पर पकड़ मजबूत करने का प्रयास करेंगे। इसके बाद 14 नवंबर को प्रधानमंत्री संभाजीनगर, नवी मुंबई और मुंबई में रैलियों को संबोधित करेंगे। इस तरह बीजेपी ने प्रधानमंत्री के जरिए मुंबई बेल्ट की 36 सीटें साधने का प्लान बनाया है।