बाबसाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के जनसंचार एवम् पत्रकारिता विभाग और अवध चित्र साधना के सहयोग से आयोजित फ़िल्म फेस्टिवल का शुभारंभ १६ नवंबर २०२४ को सुबह ११ बजे से हो रहा है । इस फ़िल्म फेस्टिवल में देश भर से आयी ५० फ़िल्मों को दिखाया जाएगा । इस दो दिवसीय फेस्टिवल में बॉलीवुड के निर्माता अतुल पांडेय , लखनऊ के अनिल रस्तोगी के अलावा एक्टिंग और थिएटर की दुनिया के कई लोग शामिल होंगे ।
इस दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का शुभारम्भ १६ नवंबर को सुबह ११ बजे बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्व विद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में होगा |
बचपन एक्सप्रेस संवाददाता से बात करते हुए जनसंचार एवम पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर गोविंदजी पांडेय ने बताया कि इस दो दिन के फिल्म फेस्टिवल में ५० फिल्मे दिखाई जाएँगी |
इन फिल्मो को देशभर से छात्रों और प्रोफेशनल फिल्म मेकर्स ने बनाकर भेजा है ये समाज से जुड़े हुए बहुत ही सरल और दिल को छू लेने वाले विषय को लेकर आये है इस फेस्टिवल में भेजी गयी एक फिल्म मटर पनीर ,वाल्मीकि समाज के तीन बच्चो की कहानी है जिन्होंने कभी मटर पनीर नहीं खाया था और अब वे मटर पनीर बनाकर खाना चाहते है इस सामान्य विषय को निर्माता ने अद्भुत तरीके से सामाजिक विसंगतियों को दिखाते हुए प्रस्तुत किया है इसी तरह से संजय मिश्रा द्वारा अभिनीत फिल्म 'त्वमेव सर्वम' एक शानदार कहानी कहती नजर आती है |
इस फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन उद्घाटन समारोह में श्री नरेन् ठाकुर ,अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख ,मुख्य अतिथि है | इसके अलावा बॉलीवुड के जाने माने निर्माता अतुल पांडेय भी विशिस्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे जो फिल्म मेकिंग पर मास्टर क्लास में भी बच्चो के साथ संवाद करेंगे |
फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन सुबह के सत्र में फिल्मे दिखाई जाएँगी इसके बाद १ बजे से मास्टर क्लास होगी जिसमे प्रख्यात रंगकर्मी और अभिनेता अनिल रस्तोगी से रमा अरुण त्रिवेदी बातचीत करेंगी |
समापन समारोह में प्रख्यात पत्रकार अनंत विजय और विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान होंगे | उद्घाटन और समापन समारोह की अध्यक्षता विश्व विद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर N .M .P .VARMA करेंगे |