रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में विश्वविद्यालय की शीर्ष संस्था की पहली बैठक की अध्यक्षता की
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि गति शक्ति विश्वविद्यालय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना के अनुसार देश और विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय के रूप में उभरने को तैयार हैं। कल नई दिल्ली में विश्वविद्यालय की शीर्ष संस्था की पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री वैष्णव ने कहा कि यह विश्वविद्यालय उद्योग और रोजगार केन्द्रित पाठ्यक्रम उपलब्ध कराएगा। इनमें रेलवे, विमानन, राजमार्ग, जहाजरानी और रक्षा क्षेत्र से संबंधित पाठ्यक्रम शामिल होंगे।
रेल मंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा के नवनियुक्त अधिकारियों को गति शक्ति विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परिवीक्षा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थानों और उद्योगों से प्राप्त सैद्धांतिक और प्रायोगिक अनुभव शामिल होंगे। इसके बाद गति शक्ति विश्वविद्यालय से एमबीए डिग्री मिलेगी।