सोशल मीडिया और ओटीटी पर अश्लीलता रोकने के लिए सख्त कानून ज़रूरी: अश्विनी वैष्णव

Update: 2024-11-28 04:17 GMT

 


सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने कहा है कि सोशल मीडिया की अश्‍लील सामग्री पर अंकुश के लिए मौजूदा कानूनों को और अधिक सख़्त बनाए जाने की ज़रूरत है। श्री वैष्णव ने लोकसभा में कहा कि सोशल मीडिया प्रेस की स्‍वतंत्रता का बहुत बड़ा माध्‍यम है, लेकिन संपादकीय नियंत्रण न होने के कारण इस पर अश्‍लील सामग्री का प्रसारण भी होता है। ओटीटी सामग्री के बारे में श्री वैष्‍णव ने कहा कि ये प्लेटफॉर्म जिन देशों से आए हैं, उनकी और भारत की संस्‍कृति में बहुत अंतर है। उन्‍होंने कहा कि संसदीय समिति को इस मामले को देखना चाहिए।

श्री वैष्‍णव ने कहा कि सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी नियमावली में ओटीटी मंचों के लिए आचार-संहिता बनाई है। इसमें ऐसी किसी भी सामग्री के प्रसारण की अनुमति नहीं है जो कानूनन प्रतिबंधित हो। ओटीटी के लिए यह प्रावधान भी है कि वे ऐसी सामग्री के प्रसारण में पर्याप्‍त ध्‍यान रखेंगे जो बच्‍चों के देखने के लिए उपयुक्‍त न हो।

श्री वैष्णव ने बताया कि इस वर्ष मार्च में, मंत्रालय ने अश्लील और अभद्र सामग्री प्रसारित करने वाले 18 ओटीटी प्लेटफार्मों को बंद करवा दिया है।

Similar News