उत्तराखंड स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ आग्रह के अनुपालन और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार ने कार्यवाही शुरू की।

Update: 2024-12-06 04:40 GMT

 

उत्तराखंड स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रदेशवासियों और राज्य में आने वाले पर्यटकों से किए गए नौ आग्रह के अनुपालन और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार ने कार्यवाही शुरू कर दी है।

इसके लिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिवो, सचिवो, प्रभारी सचिवो और सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री के आग्रह के अनुपालन के लिए मुख्य सचिव ने गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी जैसी स्थानीय बोलियों के संरक्षण के संबंध में उच्च शिक्षा और विद्यालयी शिक्षा विभाग को एक कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा है।

उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए किये गए आग्रह के सम्बन्ध में वन एवं पर्यावरण विभाग को भी कार्ययोजना तैयार करने को कहा है। साथ ही नदियों के संरक्षण हेतु के लिए जलागम विभाग को कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया है।

Similar News