भारत ने सीरिया को लेकर जारी की एडवाइजरी

Update: 2024-12-07 05:33 GMT


भारत ने सीरिया की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यात्रा परामर्श जारी किया है। विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा से बचने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय ने सीरिया में मौजूद भारतीयों से कहा है कि वे दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें। दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं।

मंत्रालय ने कहा कि जो लोग वापस आ सकते हैं, उन्हें जल्द से जल्द उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से आने की सलाह दी गई है। अन्य लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सावधानी बरतें और अपनी आवाजाही को सीमित रखें। भारत सरकार ने सीरिया में रह रहे भारतीय नागरिकों से सावधानी बरतने और सुरक्षित जगहों पर रहने की सलाह दी है।

दरअसल, इस्लामिक देश सीरिया में सत्ता के लिए फिर से हिंसा की आग भड़क गई है। इस्लामिक ग्रुप हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) ने पिछले हफ्ते राष्ट्रपति बशर अल-असद और उनकी सेना के खिलाफ अटैक कर दिया। इसके बाद से सीरिया में तनाव बढ़ गया।


 



Similar News