महाकुंभ क्षेत्र में आग लगने पर डीएम ने दिया बयान

Update: 2025-01-19 12:48 GMT


 महाकुंभ क्षेत्र में आग लगने परप्रयागराज के DM रविंद्र कुमार मंदर ने जानकारी दी कि\"आज 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना हमें मिली थी। अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी जिसको बुझा लिया गया है। स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

Similar News