अयोध्या में राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने मंदिर निर्माण बारे में दी जानकारी

Update: 2025-01-21 04:29 GMT



 राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे मंदिरों के निर्माण के कार्य की समीक्षा बैठक के लिए अयोध्या पहुंचे अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने निर्माण कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य रूप से लोवर प्लीथ में राम कथा का कार्य हुआ है, पत्थर के म्यूअरल बनाएं गए है और परकोटे में ब्रांस के म्यूअरल बनाएं गए ।

उन्होंने बताया कि हमारे आर्टिस्ट वासुदेव कामत जी वो पुणे से आए थे, उन्होनें उनको देखा अपनी राय दी। साथ ही उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु आने से निर्माण कार्य में थोड़ी बाधा पड़ रही है, सबसे अधिक प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुरक्षा की है।

Similar News