वाराणसी में बाबा विश्वनाथ की तेल-हल्दी रस्म हुई संपन्न, कल महाशिवरात्रि को निकलेगी भव्य बारात
वाराणसी में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य शिव बारात निकाली जाएगी। इसे लेकर पूर्व महंत के टेढ़ी नीम स्थित आवास पर बाबा विश्वनाथ की तेल-हल्दी रश्म संपन्न हुई। बड़ी संख्या में काशीवासी और दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने बाबा को हल्दी अर्पित की और फिर आपस में भी हल्दी लगाई। मंगल गीतों और नृत्य के बीच भक्तों ने उल्लास के साथ यह परंपरा निभाई। कार्यक्रम आयोजक वाचस्पति तिवारी ने बताया कि यह आयोजन 350 वर्षों से अधिक समय से होता आ रहा है। महिलाओं ने भी उत्साह से भाग लेते हुए कहा कि हर साल इस दिन का इंतजार रहता है।