प्रधानमंत्री मोदी ने की आयुष क्षेत्र की समीक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने पर जोर दिया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आयुष क्षेत्र की समीक्षा के लिए नई दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देने, औषधीय पौधों की खेती के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देने और पारंपरिक चिकित्सा में अग्रणी के रूप में देश की वैश्विक स्थिति बढ़ाने में क्षेत्र के महत्वपूर्ण योगदान पर बल दिया। उन्होंने इस क्षेत्र की सुगमता और विकास के बारे में कहा कि दुनिया भर में इसकी बढ़ती स्वीकार्यता और सतत विकास तथा रोजगार सृजन को बढ़ावा देने की क्षमता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार अनुसंधान और नवाचार पर ध्यान देने के साथ आयुष क्षेत्र को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने योग, प्राकृतिक चिकित्सा और औषधि क्षेत्र के लिए समग्र और एकीकृत स्वास्थ्य और मानक प्रोटोकॉल को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर भी बल दिया। प्रधानमंत्री ने सभी हितधारकों को ईमानदारी के उच्चतम मानकों को बनाए रखने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि आयुष क्षेत्र ने तेजी से आर्थिक विकास का प्रदर्शन किया है और विनिर्माण बाजार वर्ष 2014 में दो अरब 85 करोड़ डॉलर से बढ़कर वर्ष 2023 में 23 अरब डॉलर हो गया है। बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।