मथुरा धर्म की नगरी वृन्दावन ब्रज के प्रमुख राधारमण मंदिर में भक्तों ने होली का आनंद लिया ,यहां होेली की धूम इन दिनों धर्म नगरी वृंदावन में भी दिखाई दे रही है। इसी श्रृंखला में नगर के सप्त देवालयों में से एक प्राचीन ठाकुर राधारमण मंदिर में भक्तों ने अपने आराध्य के संग होली का जमकर आनंद लिया।
जहां सेवायत गोस्वामियों द्वारा ठाकुरजी के चरणों में अर्पित गुलाल को श्रद्धालु भक्तों के ऊपर बरसाया गया तो भक्तजन भी ठाकुरजी की इस प्रसादी में स्वयं को बार-बार रंगने को बेताब होने लगे। वहीं मंदिर परिसर में चहुँओर गुलाल का गुबार और सतरंगी छटा सभी को आनन्दित कर रही थी।