पीएम मोदी का गुजरात दौरा: वन्य जीव बोर्ड की बैठक में लेंगे भाग, सोमनाथ मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के तीन दिन के दौरे पर कल शाम जामनगर पहुंचे। वे अगले दो दिनों के दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। श्री मोदी आज पशु राहत और पुनर्वास केन्द्र वन्तारा जाएंगे। इसके बाद वे गिर नेशनल पार्क सासन का भी दौरा करेंगे।
प्रधानमंत्री पदेन अध्यक्ष के रूप में राष्ट्रीय वन्य जीव बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। इस बोर्ड में सेना प्रमुख, कई राज्यों के प्रमुख, इस क्षेत्र में कार्य कर रहे गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, मुख्य वन्य जीव वार्डन और कई राज्यों के सचिवों सहित 47 सदस्य हैं।
श्री मोदी सोमनाथ मंदिर में पूर्जा अर्चना करेंगे और श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। प्रधानमंत्री ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं।