प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रमज़ान की शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स
पर पोस्ट करते हुए कहा कि रमज़ान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है और यह हमारे समाज में शांति और सद्भाव लेकर आएगा। यह महीना चिंतन, कृतज्ञता और भक्ति का प्रतीक होने के साथ-साथ करुणा, दया और सेवा के मूल्यों की याद दिलाता है। रमज़ान मुबारक!
रमज़ान के पवित्र महीने की शुरुआत हो गई है। आज रमज़ान का पहला रोज़ा है। वैसे, सऊदी अरब, कतर, ओमान और अन्य खाड़ी देशों के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया और अफगानिस्तान में शनिवार को रमजान का पहला रोज़ा हुआ, जबकि भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, सिंगापुर, मलेशिया, जापान और फिलीपींस आदि में रमजान का पहला रोज़ा आज है। रमजान के पवित्र महीने में इंसान इबादत करके अपने रब से नज़दीक होने का अहसास करता है।
रमज़ान इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना है, जिसे दुनियाभर के मुसलमान रोज़ा (उपवास) रखकर मनाते हैं। इस दौरान वे सूर्योदय से सूर्यास्त तक उपवास रखते हैं, जिसे रोज़ा कहा जाता है। रमज़ान के समापन के बाद ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। इस खास मौके पर लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद देते हैं और परिवार व दोस्तों के साथ खुशियां साझा करते हैं।