भारत-अमेरिका व्यापार मुद्दे बातचीत से सुलझाए जाएंगे: एस. जयशंकर

Update: 2025-03-06 15:10 GMT

 

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार से जुड़े मुद्दों को आपसी बातचीत और सहमति से हल कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच चर्चा हो चुकी है। इसके अलावा, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल इन मुद्दों पर आगे की बातचीत के लिए फिलहाल अमेरिका दौरे पर हैं।

डॉ. एस. जयशंकर ने बुधवार रात लंदन के चैटम हाउस में एक संवाद के दौरान यह बयान दिया। भारत-अमेरिका संबंधों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प की कई नीतियां भारत के लिए लाभदायक साबित हो रही हैं। जयशंकर ने भरोसा जताया कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक मतभेद जल्द ही सुलझा लिए जाएंगे, जिससे द्विपक्षीय व्यापार और मजबूत होगा।

Similar News