श्रम मंत्रालय ने गिग श्रमिकों से ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने का किया अनुरोध

Update: 2025-03-09 06:33 GMT



श्रम मंत्रालय ने ऑनलाइन प्‍लेटफार्म का उपयोग करके किसी संगठन के साथ काम करने वाले श्रमिकों से आयुष्‍मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना-एबीपीएमजेवाई का लाभ उठाने के लिए ई-श्रम पोर्टल पर स्‍वयं को पंजीकृत करने का अनुरोध किया है। एबी-पीएमजेवाई योजना देश के 31 हजार से अधिक सार्वजनिक और न‍िजी पैनलबद्ध अस्‍पतालों में द्वितीय और तृतीय श्रेणी के स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल सेवाओं के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये का कवरेज प्रदान करती है।



देश की अर्थव्‍यवस्‍था में गि‍ग और ऑनलाइन प्‍लेटफार्म से नौकरी प्राप्‍त करने वाले श्रमिकों के योगदान को स्‍वीकार करते हुये केन्द्रीय बजट में ई-श्रम पोर्टल पर इनका पंजीकरण करने, पहचान पत्र जारी करने और स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल का प्रावधान किया गया है।



मंत्रालय ने कहा है कि गिग और ऑनलाइन प्‍लेटफार्म अर्थव्‍यवस्‍था का विस्‍तार हो रहा है जिसमें राइडशेयरिंग, डिलिवरी, लॉजिस्टिक और व्‍यावसायिक सेवा जैसे क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर उपलब्‍ध हो रहे हैं। नीति आयोग के अनुसार भारत की गिग अर्थव्‍यवस्‍था में 1 करोड़ से अधिक श्रमिकों को रोजगार मिलने का अनुमान है, तथा 2029-30 तक कार्यबल बढ़कर दो करोड़ 35 लाख होने की उम्‍मीद है।



इन बजटीय प्रावधानों का शीघ्र कार्यवन्‍यन सुनिश्‍चित करने के लिए मंत्रालय जल्‍द ही एक योजना का शुभारंभ करेगा।

Similar News