प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर पूरे मॉरिशस में उत्साह का माहौल है। मॉरिशस में संस्कृत की शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र और उनके शिक्षक संस्कृत गीतों के माध्यम से पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए विशेष तैयारियों में जुटे हुए हैं। हमारी संवाददाता जया सिन्हा ने इन बच्चों से विशेष बातचीत की।
डीडी न्यूज़ से बातचीत में बच्चों ने कहा कि यह हमारे लिए और हमारे मित्रों के लिए एक शानदार अवसर है। प्रधानमंत्री द्वारा कही गई "वसुधैव कुटुंबकम्" की बात हमें बहुत अच्छी और प्रेरणादायक लगी। हम प्रधानमंत्री का मॉरीशस में हार्दिक स्वागत करते हैं और उनसे मिलने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
शिक्षिका ने बताया कि बच्चे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत संस्कृत गीतों के माध्यम से करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह सिर्फ संस्कृत कक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरा मॉरीशस प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए तत्पर है। जहां-जहां प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा होगी, वहां-वहां भारतीय समुदाय के लोग उनके दर्शन के लिए उत्सुक रहेंगे।