प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखूल से मुलाक़ात के दौरान बिहार का सुपरफूड मखाना उपहार में दिया। वहीं मॉरीशस के राष्ट्रपति की पत्नी को पीएम मोदी ने सादेली बॉक्स में बनारसी साड़ी भेंट की।
बनारसी साड़ी अपने सिल्क और अपने बेजोड़ शैली के लिए विश्व प्रसिद्ध है। ये पारंपरिक शिल्प और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। जिस बॉक्स में प्रधानमंत्री ने साड़ी भेंट की वो सादेली बॉक्स था। ये गुजरात में विशेष तौर पर तैयार किया जाता है। बॉक्स पर की जाने वाली नक्काशी इसकी विशेषता है। इसमें आभूषण-साड़ी जैसे सामान रखे जाते हैं।
प्रधानमंत्री भारत के शिल्प और स्थानीय उत्पादों को वैश्विक मंचों पर लगातार प्रोत्साहित करते रहे हैं। भारतीय बुनकरों और शिल्पियों के पारंपरिक कला को इससे प्रोत्साहन और प्रेरणा मिलती है।