प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय राजकीय यात्रा के बाद मॉरीशस से भारत लौट आए हैं।
मॉरीशस यात्रा के दौरान पीएम मोदी को देखने के लिए भीड़ उमड़ती देखी गई। भारत में पीएम मोदी के लिए सड़कों पर अक्सर लोगों की भीड़ उमड़ती देखी गई है, लेकिन मॉरीशस में जो देखने को मिला वह अनोखा था। मॉरीशस के गंगा तालाब में जब पीएम मोदी पहुंचे तो उनकी एक झलक पाने के लिए लोग सड़कों पर कई किलोमीटर तक खड़े रहे।
वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मॉरीशस के दूसरे दिन का वीडियो साझा किया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो साझा करते हुए मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम और वहां कि जनता और सरकार को धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री के इस ऐतिहासिक दौरे पर दोनों देशों के बीच आठ महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इनमें स्थानीय मुद्रा निपटान प्रणाली, ऋण सुविधा समझौता, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग के क्षेत्र में सहयोग, वित्तीय अपराधों से निपटना, राजनयिकों और सरकारी अधिकारियों का प्रशिक्षण और सामुद्रिक सहयोग शामिल है।
इस दौरे पर पीएम मोदी ने 'ग्लोबल साउथ' के विकास के लिए अपना 'महासागर' दृष्टिकोण रखा। मॉरीशस की सरकार ने पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ग्रैंड कमांडर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ द स्टार एंड की ऑफ़ द इंडियन ओशन' से सम्मानित किया। पीएम मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।