देशभर में धूमधाम से मनाया गया होली का त्यौहार

Update: 2025-03-15 06:26 GMT



रंगों का त्योहार होली आज दिल्ली सहित पूरे देश में हर्षोल्‍लास के साथ मनाई गई। हमारे संवाददाता ने बताया कि इस त्योहार का उत्साह, उमंग और उल्लास शहर के हर कोने में दिखाई दिया।

आज सुबह से ही लोग रंगों में सराबोर होकर होली का आनंद लेते नजर आए। शहर की गलियों से लेकर मोहल्लों, पार्कों, सोसायटियों, क्लब हाउस और पार्टी लॉन तक हर जगह होली के रंग नजर आए। छोटे-छोटे बच्चे पिचकारियों में अलग-अलग रंग भरते, गुब्बारों में रंगीन पानी भरते और दिनभर सभी को रंगों से सराबोर करते नजर आए। इस दौरान बड़े-बुजुर्गों ने अबीर-गुलाल लगाकर और गुजिया और मिठाइयां बांटकर होली की शुभकामनाएं दीं। होली के जश्न को और भी मजेदार बनाने के लिए शहर के कई इलाकों में रेन डांस का आयोजन किया गया।

Similar News