प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत जिलों और गांवों को बनाय जा रहा है डिजिटल
जनपद अलीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के विजन के अनुरूप जिलों और गांव को डिजिटल बनाया जा रहा है। सीएम योगी की मंशा के अनुरूप युवा उद्यमी भी इसके लिये आगे आए हैं। जिन्होंने गांव-गांव तक इंटरनेट पहुंचाने के सपने को साकार करने के लिए स्टार्टअप की शुरुआत की है। BSNL के प्रधान महाप्रबंधक सुभाष चंद्रा ने बताया कि जिले में अब तक 2500 किलोमीटर OPTICAL फाइबर लाइन बिछाई जा चुकी है।
जल्द ही 863 ग्राम पंचायतों को WIFI कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। इगलास ब्लॉक में 65 ग्राम पंचायतों को इंटरनेट कनेक्शन लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। जिसके अंतर्गत 27 ग्राम पंचायतों में इंटरनेट सेवा के 96 कनेक्शन लग चुके हैं। वहीं लाभार्थियों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में BSNL के द्वारा बहुत अच्छी सेवा शुरू की गई है। जिससे हम ऑनलाइन कार्य करा रहे हैं। अब हमें शहर जाने की जरूरत नहीं है।