जेपी नड्डा सभी राजनीतिक दलों के साथ करेंगे अहम चर्चा

Update: 2025-03-26 06:03 GMT




भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा आज सभी राजनीतिक दलों के साथ अहम चर्चा में भाग लेंगे। यह चर्चा दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस यशवंत वर्मा के सरकारी आवास से नकदी बरामद होने के आरोपों के संदर्भ में हो रही है। इस मामले ने राजनीतिक और न्यायिक हलकों में हलचल मचा दी है।

गौरतलब है कि 24 मार्च को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने इस मुद्दे पर विचार-विमर्श के लिए एक बैठक बुलाई थी, जिसमें जेपी नड्डा और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शामिल हुए थे। इस बैठक में यह सहमति बनी थी कि सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की राय जानना आवश्यक है।


Similar News