राणा सांगा पर विवादित बयान...ब्रज के संत का ऐलान

Update: 2025-03-27 09:18 GMT



 सपा से राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए विवादित बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास मथुरा के अध्यक्ष ने उनके बयान पर प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने बयान का बहिष्कार करने के साथ सांसद के ब्रज के मंदिरों में प्रवेश प्रतिबंधित करने की घोषणा की है। वही करणी सेना के बरिष्ठ नेता कुंवर नरेंद्र सिंह ने रामजी लाल सुमन की राजपूत शासक राणा सांगा को लेकर की गई \'आपत्तिजनक टिप्पणी\' पर मथुरा शहर के ह्रदय स्थल होली गेट चौराहा पर सैकड़ों लोगों ने अर्थी निकाली और पुतला दहन कर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई।


 



 


Similar News