
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बेल्जियम नरेश फिलिप से फोन पर बात की। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने, व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने और नवाचार में सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।
श्री मोदी ने हाल ही में राजकुमारी एस्ट्रिड के नेतृत्व में भारत आए बेल्जियम आर्थिक मिशन की भी सराहना की।