पीएम मोदी ने म्यांमार के वरिष्ठ जनरल के साथ की द्विपक्षीय बैठक

Update: 2025-04-04 05:11 GMT


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 'बिम्सटेक शिखर सम्मेलन' में हिस्सा लेने के लिए थाईलैंड के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने बिम्सटेक शिखर सम्मेलन से इतर म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से मुलाकात की।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने म्यांमार में आए भीषण भूकंप के कारण हुए नुकसान पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। गौरतलब है कि मुसीबत की इस घड़ी से उबरने में भारत म्यांमार को लगातार सहयोग कर रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी बिम्सटेक (BIMSTEC) संगठन के छठे शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बैंकॉक में है। इस सम्मेलन के दौरान भारत और अन्य सदस्य देशों के बीच सहयोग को और मजबूत करने के उपायों पर विचार किया जाएगा।

यात्रा के दूसरे दिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड के राजा से भी मुलाकात करेंगे, जिसमें द्विपक्षीय रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाने पर चर्चा हो सकती है।

प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड के बाद श्रीलंका जाएंगे, जहां वे 4 से 6 अप्रैल तक रहेंगे। इस दौरे में भारत और श्रीलंका के बीच विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।

वीडियो कैप्शन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से मुलाकात की।

Similar News