आम्बेडकर की जन्मस्थली से दिल्ली के लिए रेलसेवा शुरू

Update: 2025-04-14 05:12 GMT



डॉक्टर आम्बेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर उनके जन्म-स्थान मध्यप्रदेश के डॉक्टर आम्बेडकर नगर से कोटा होते हुए नई दिल्ली को जाने वाली एक्सप्रेस रेलसेवा कल से शुरु हो गई है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कल इसे झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर श्री बिड़ला कोटा से, डॉ. यादव और श्री वैष्णव नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए और महिला तथा बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर डॉ. आम्बेडकर नगर से कार्यक्रम में शामिल हुईं।

श्री बिड़ला ने कहा कि इस ट्रेन से राजस्थान में शिक्षा के केंद्र कोटा, मध्यप्रदेश के आध्यात्मिक नगर उज्जैन तथा वाणिज्यिक केंद्र इंदौर से बीच आवाजाही बेहतर होगी।

श्री वैष्णव ने कहा कि इस ट्रेन के शुभारंभ के साथ ही रेल मंत्रालय ने 2028 के उज्जैन कुंभ मेले की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

Similar News