अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए बनाया जा रहा है श्रीराम संग्रहालय और पंचवटी उद्यान,
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने आज अयोध्या में राम मंदिर परिसर में बनने वाले संग्रहालय और उद्यान की प्रगति पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समिति की तीन दिवसीय बैठक में म्यूजियम के गैलरी डिजाइन, डिस्प्ले की तकनीक और पर्यावरण संरक्षण पर चर्चा हुई। यह संग्रहालय अप्रैल 2026 तक श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।
पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि मंदिर परिसर को जीरो डिस्चार्ज नीति के तहत विकसित किया जाएगा, ताकि अयोध्या शहर में किसी भी प्रकार का पर्यावरणीय प्रदूषण न हो। इसके लिए 8 एकड़ भूमि पर एक विशाल उद्यान विकसित करने का निर्णय लिया गया है, जिसे पंचवटी नाम दिया जाएगा।