भारत सरकार ने टोरंटो में हुई परेड को लेकर नई दिल्ली में कनाडा उच्चायोग से कड़ी आपत्ति व्यक्त की
भारत सरकार ने टोरंटो में हुई परेड को लेकर नई दिल्ली में कनाडा उच्चायोग से कड़ी आपत्ति व्यक्त की है। इस परेड में भारतीय नेतृत्व और कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों के खिलाफ अनुचित और धमकी की भाषा इस्तेमाल की गयी थी। भारत ने कनाडा से घृणा फैलाने वाले और अलगाववादी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।
रविवार को टोरंटो में निकाली गयी रैली में भारत की कई प्रमुख हस्तियों को अपमानजनक तरीके से दर्शाया गया था।