प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीबीआई निदेशक की नियुक्ति समिति की बैठक की अध्यक्षता की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल सीबीआई निदेशक की नियुक्ति समिति की बैठक की अध्यक्षता की। नई दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई इस बैठक में भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल हुए।
बैठक में अगले सीबीआई निदेशक की नियुक्ति पर विचार-विमर्श हुआ। निवर्तमान सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद का कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है।
सीबीआई निदेशक की नियुक्ति तीन सदस्यों की समिति की सिफारिश पर केन्द्र सरकार करती है। प्रधानमंत्री इस समिति के अध्यक्ष होते हैं और इसमें विपक्ष के नेता और भारत के मुख्य न्यायाधीश शामिल होते हैं।