रक्षा मंत्री ने 'भारत माता की जय' लिखकर दी 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी

Update: 2025-05-07 05:51 GMT



पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान से हमले का बदला ले लिया है। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिहं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स

पर 'भारत माता की जय' लिखकर 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी दी।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में मंगलवार देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। भारत की इस जवाबी कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया है।

भारत के इस एयरस्ट्राइक के बाद रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' का मकसद सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाना था। ऑपरेशन सिंदूर के तहत, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में उन आतंकवादी ढांचों पर हमला किया, जहाँ से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की साजिश रची जा रही थी। सशस्त्र बलों ने कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया है।

यह हमला 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की कार्रवाई का हिस्सा था, जिसमें जम्मू-कश्मीर में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई थी।

Similar News