प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
इस अहम बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख उपस्थित थे। इसके अलावा विदेश सचिव विक्रम मिस्री भी बैठक में मौजूद रहे।