प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। यह संबोधन हाल ही में हुई सैन्य कार्रवाई "ऑपरेशन सिंदूर" के बाद उनका पहला सार्वजनिक संवाद होगा। प्रधानमंत्री का यह संबोधन राष्ट्रीय सुरक्षा और क्षेत्रीय हालात के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
इससे पहले आज प्रधानमंत्री ने एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) और थल, वायु और नौसेना प्रमुख मौजूद थे।
इसके अलावा, आज शाम भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के बीच भी एक अहम बातचीत होने जा रही है। भारतीय सेना के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMOs) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और उनके पाकिस्तानी समकक्ष के बीच टेलीफोन पर बातचीत होगी। गौरतलब है कि इससे पहले 10 मई को भी दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच बातचीत हुई थी, जिसमें पाकिस्तान की ओर से सीमा पर संघर्ष-विराम की पहल की गई थी।