गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राष्ट्र हमारे सशस्त्र बलों की अद्वितीय वीरता को सलाम करता है। वे हमारे दुश्मनों का नाश करने वाले और भारत की ढाल हैं। एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये श्री शाह ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को न्याय दिलाने में अनुकरणीय नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने बार बार साबित किया है कि भारत का कोई भी दुश्मन बख्शा नहीं जा सकता। श्री शाह ने सीमा सुरक्षा बल के साहसी कर्मियों की भी सराहना की।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भी प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन की प्रशंसा की और इसे प्रेरणादायक बताया। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए सरकार ने अपना वादा पूरा किया है।